विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन ग्राम पदुमतरा पहुंची
– केन्द्र शासन की जनहितकारी योजनाओं से आम जनता हो रही लाभान्वित
– ग्रामीणों ने बीपी, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून, सिकल सेल, टीबी की जांच कराई
– स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए स्टॉल में दी गई जानकारी
– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, जैविक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड एवं अन्य योजनाओं की दी गई जानकारी
राजनांदगांव 13 जनवरी 2024। केन्द्र शासन की जनहितकारी योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पदुमतरा पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया।
चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती ललिता साहू, उपसरपंच श्री कमलेश कुर्रे व श्री ओमकार निर्मलकर, श्री राकेश साहू, श्री कालूराम साहू, श्री मुरलीराम साहू, अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में धरती कहे पुकार के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बीपी, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून, सिकल सेल, टीबी की जांच कराई। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में जल जीवन मिशन परियोजना के माध्यम से प्रत्येक घर को घरेलू नल कनेक्शन के जरिए स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना की योजना बनाना उसका क्रियान्वयन, प्रचालन व रख-रखाव ग्रामवासियों की स्थानीय जरूरतों के अनुसार किया जाएगा और परियोजना हर बस्ती में ग्रामीणों द्वारा ही चलाई जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य बीमा योजना की जानकारी दी गई।
किसानों को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ एवं रबी फसल के लिए बीमा करा सकते हैं। अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल लगाने वाले ऋणी एवं अऋणी किसान इस योजना लाभ ले सकते हैं। आयुष विभाग के स्टॉल में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी बीमारी की रोकथाम के इलाज के संबंध में जानकारी दी गई। मौसम के अनुसार खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया।
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए घरेलू आहार के लिए केला, खट्टे फल, दलिया, तरबूज, सेंधा नमक के संबंध में जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग के स्टॉल में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना अंतर्गत फल क्षेत्र विस्तार के संबंध में जानकारी दी गई। केला रोपण के लिए लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक 50 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान, पपीता रोपण के लिए लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक 30 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान,
अमरूद रोपण के लिए लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 4 हेक्टेयर तक 11 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान किसानों को दिया जा रहा है। सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत टमाटर, बंैगन, प्याज, फूलगोभी, ग्रीन चिली, के लिए लघु सीमांत एवं दीर्घ कृषकों को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक 20 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जा रहा है।
मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत हितग्राहियों ने अनुभव किए साझा
– श्रीमती इंदू, लक्ष्मी, गायत्री, अनिता, दौपती, बबली, वंदना, गोदावरी को मिला प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से फायदा
– प्र्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसान राकेश साहू खुशी जाहिर की
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। किसान श्री राकेश साहू ने बताया कि प्र्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से उन्हें प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की राशि तीन समान किस्तों में 2 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि का उपयोग वे कृषि कार्य में कर रहे हैं।
इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्रीमती हेमा देवदास ने बताया कि गर्भवती होने पर उन्हें आंगनबाड़ी से वे बहुत मदद मिली। हर सप्ताह रेडू टू ईट एवं पौष्टिक गर्म भोजन मिला तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 5 हजार रूपए की राशि मिली, जिससे उन्होंने अपना इलाज कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह श्रीमती इंदू शिवारे, श्रीमती लक्ष्मी कुर्रे, श्रीमती गायत्री बंजारे, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती दौपती साहू, श्रीमती बबली यादव, श्रीमती वंदना सेन एवं श्रीमती गोदावरी साहू ने भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत राशि प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। किसान श्री राकेश साहू एवं श्री कमलेश कुर्रे को कृषि विभाग द्वरा नि:शुल्क नैनो यूरिया का वितरण किया गया।