राजनांदगांव 30 अप्रैल 2021। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकांत शर्मा ने कोविड-19 से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपायों के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करने के लिए सभी आयुष संस्था प्रभारी को निर्देशित किया है।
जारी निर्देश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु जनसामान्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अपने-अपने आयुष संस्था के माध्यम से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये काढ़ा वितरण किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक जनसामान्य इसका उपयोग कर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकें।
इस हेतु आपको पूर्व में भी निर्देश जारी किये जा चुके हैं।आदेशानुसार यह कहा गया है कि ग्रामीण स्तर पर भी क्वारेंटाइन सेन्टर स्थापित किया गया है। स्थानीय जन प्रतिनिधि, मुखिया, प्रधान, ग्राम पंचायत स्तर पर जानकारी प्राप्त कर सहयोग व ताल-मेल स्थापित करते हुये संस्था में आने वाले व्यक्तियों, रोगियों तथा क्वारेंटाइन सेन्टर में क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों, रोगियों व ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारियों (कोरोना वारियर्स) को काढ़ा उपलब्ध कराने हेतु काढ़ा वितरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी संलग्न प्रपत्र में व्हाट्सएप के माध्यम से प्रतिदिन मुख्य कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रतिमाह मासिक रिपोर्ट में भी पृथक से भी जानकारी देने के निर्देश दिए।