राजनांदगांव: जिला पंचायत, पारख नर्सिंग होम, यूनाइटेड हॉस्पिटल सहित जिले में 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, नगर निगम क्षेत्र से 48, डिस्चार्ज हुए 27…

राजनांदगांव- जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है अब ग्रामीण और शहरों के अलावा शासकीय विभाग एवं शहर के अस्पतालों से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं आज राजनांदगांव जिले से 79 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई जिसमें जिला पंचायत, यातायात विभाग, पारख नर्सिंग होम एवं यूनाइटेड हॉस्पिटल से संक्रमित रोग की पहचान की गई।

Advertisements

आज राजनांदगांव जिले से 79 संक्रमित मरीजों के साथ नगर निगम क्षेत्र से 48 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें निगम क्षेत्र से तुलसीपुर से 1, सदर बाजार से 2, पारख नर्सिंग होम से 6, सोनार पारा से 2, गांधीनगर सड़क नंबर 1 से, सिनेमा लाइन से 2, जिला पंचायत से 1, गौशाला रोड से 8, यूनाइटेड हॉस्पिटल से 1, ममता नगर से 4, लाल बाग से 1, पंचशील कॉलोनी से 1, स्टेशन पारा से 3, कौरिनभाठा से 1, हीरामोती लाइन से 1, रामनगर से 1, अनुपम नगर से 1, रेवाड़ीह से 2, यातायात विभाग से 1 आठवीं बटालियन से 1, नंदई चौक से 1, महेंद्र नगर से 1, कन्हारपुरी से 1, भरकापारा से 2, जय स्तंभ चौक के पास से 1, पुलिस लाइन से 1 है।

वही राजनांदगांव जिले के विकासखंडों में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिसमें अंबागढ़ चौकी से 10 छुईखदान से 1, छुरिया से 3, डोंगरगांव से 2, डोंगरगढ़ से 1, मोहला से 3 एवं राजनांदगांव ग्रामीण से 11 है।

आज 79 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ कुल कोरोना पाजिटिव संख्या जिले में बढ़कर 1996 हो गया है वही एक्टिव प्रकरणों की संख्या 549 (आज तक एक्टिव 459 में शामिल आज के पॉजिटिव 79 लोगों की भर्ती प्रक्रियाधीन है) है ।
वही राजनांदगांव जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर कुल 1428 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पीएसओ और ओएसडी की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले 4 दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहे।

कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आने से मरीजों की मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है कल शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई थी इनमें से दो की मौत अस्पताल में और एक की मौत के बाद सैंपल लेकर भेजा गया था जो कि रिपोर्ट पॉजिटिव निकली वही कल शनिवार को दिन भर में 64 लोगों की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव निकली थी।

आज मीडिया बुलिटिन रिपोर्ट के अनुसार आज तक जिले में कुल 19 लोग कोरोनावायरस से मृत्यु हुई है।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का फैलाव बढ़ता चला जा रहा है जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार मरीजों की पहचान हो रही है अब शासकीय विभाग एवं अस्पतालों से मरीजों की पुष्टि हो रही है जिससे कार्यरत कर्मचारी क्वॉरेंटाइन की अवधि में जा सकते हैं।