राजनांदगांव: जिले के मैदानी अधिकारियों के लिए विद्युत सुरक्षा उपायों के पालनार्थ कार्यषाला का आयोजन…

राजनांदगांव, 03 नवम्बर 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जिले के मैदानी अधिकारियों के लिए विद्युत सुरक्षा संबंधित नियमों के पालनार्थ कार्यषाला का आयोजन जिला पंचायत राजनांदगांव के सभागार में किया गया। इस कार्यषाला में जिले के समस्त सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंताओं को फील्ड में समुचित सुरक्षा उपायों का पालन करते सुरक्षित ढंग से कार्य करने की हिदायत दी गई। राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम ने कहा कि लाइन में कार्य करते समय कर्मियों को हमेशा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी चूक या लापरवाही खतरनाक हो सकती है।

Advertisements

कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का पूर्णतः जांचकर उपयोग अवष्य करें। कंपनी के लिए आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए स्वयं तथा अपने साथी कर्मचारियों की सुरक्षा आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने जिले के समस्त सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंताओं से कहा कि विद्युत सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। सभी मैदानी अधिकारी अपने क्षेत्र के 33 के.व्ही. लाइनों, 11 के.व्ही. लाइनों एवं एल.टी. लाइनों का निरीक्षण स्वंय उपस्थित होकर करें।


इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्री व्ही. आर. के. मुर्ति एवं सहायक अभियंता (सुरक्षा) श्री जी. एल. कौषिक ने कार्यषाला में उपस्थित मैदानी अधिकारियों से कहा कि कर्मियों को विद्युत लाइनों पर कार्य करने के पूर्व विधिवत परमिट लेकर सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए एबी स्वीच को ओपन कर लाइन को डिस्चार्ज करा लेवें, और यह भी सुनिश्चित करा लेवें कि किसी अन्य उपकेन्द्र से इस लाईन पर विद्युत प्रदाय तो नही किया जा रहा है यदि ऐसा है तो उसे दूसरे छोर से भी नो बैकफीड परमिट अवश्य ले तथा लाइन को बंद करावें।

मोबाइल के माध्यम से कदापि परमिट ना लें। कार्य क्षेत्र में सुरक्षा उपकरणो जैसे डिस्चार्ज राड, सेफटी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों आदि के प्रयोग कर ही कार्य को संपादित करें। इस कार्यषाला में सहायक अभियंताओं द्वारा भी अपने अनुभव एवं कार्य के दौरान आने वाले परेशानियों को साझा किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके, श्री एस.आर. साण्डे, श्री एल.के. राठौेर सहित जिले के समस्त सहायक अभियंता एवं कनिश्ठ अभियंता उपस्थित हुए।