![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2024-10-06-at-17.59.24_45de6f44-1024x576.jpg)
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025
राजनांदगांव 29 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) की पूर्ति हेतु राजनांदगांव जिले को 10 सीयू एवं 79 बीयू हस्तांतरित किया गया है।
Advertisements
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग से बीयू एवं सीयू प्राप्त कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव को हस्तांतरित करने के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री राकेश नागवंशी को आदेशित किया गया है।