राजनांदगांव: जिले में अघोषित बिजली कटौती, बिजली बिल में बढ़ोतरी के विरोध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…


राजनांदगांव- जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राजनांदगांव जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती और बिजली के बढ़े दामों के विरोध में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

Advertisements

इस आयोजन में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित किया और बिजली बिल व बिजली कटौती के मुद्दे पर प्रदेश की भूपेश सरकार को जमकर घेरा।

धरना प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि राजनांदगांव जिले में अल्प वर्षा हुई है, जिससे किसानों को सिंचाई करने पंप चालू करना पड़ रहा है लेकिन, बिजली कटौती होने से किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए पंप भी नहीं चला पा रहे हैं, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

राजनांदगांव जिलेभर में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुए हैं छुरिया क्षेत्र के किसान अघोषित बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं और चक्का जाम भी कर रहे हैं, वही किसानों की समस्या को देखते हुए जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। अपने प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग प्रदेश सरकार से की है और स्थिति नहीं सुधरने पर आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।