राजनांदगांव : जिले में नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से बोर्ड कक्षाओं के 8 हजार से अधिक बच्चे ले रहे कोचिंग का लाभ…

1 अक्टूबर से नीट और जेईई की कोचिंग प्रारंभ करने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisements

जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड कक्षाओं के कठिन विषयों के समाधान के लिए दिया जा रहा नि:शुल्क कोचिंग

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री डोमन सिंह जिले में शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संपर्क डिवाइस और नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कलेक्टर श्री सिंह स्कूलों की सतत निगरानी के मददेनजर प्रतिदिन जिले में संचालित शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए बात कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा बोर्ड कक्षाओं के कठिन विषयों के समाधान के लिए नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है।

जिससे जिले में शिक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा सके और बच्चों को समय में शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई से समझौता न करें। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में नवाचार के तहत संपर्क डिवाइस और नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से शासकीय स्कूल के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने प्राचार्यों को स्कूलों में अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़े और बच्चे जिज्ञासापूर्वक पढ़ाई कर सकें। नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग बोर्ड कक्षाएं 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। जिससे 8 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

बच्चों को कठिन विषयों के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग उपलब्ध हो रहा है। विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से बच्चों के जिज्ञासाओं का समाधान किया जा रहा है। नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के तर्ज पर 1 अक्टूबर से नीट और जेईई की कोचिंग प्रारंभ करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही पेनड्राइव के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विषय वस्तु के आधार पर संपर्क डिवाइस बनाया गया है। जिसमें विषयवार अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य करें। कलेक्टर श्री सिंह के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान शिक्षकों ने बताया कि संपर्क डिवाइस से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति बढ़ी है। उन्होंने बताया कि एकल शिक्षकीय स्कूलों में संपर्क डिवाइस का बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।

शिक्षकों ने बताया कि बच्चों के अभिभावक ने इस व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की तारीफ की। कलेक्टर श्री सिंह वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हायर सेकेण्डरी स्कूल कोठीटोला के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह, हायर सेकेण्डरी स्कूल भण्डारपुर के प्राचार्य श्रीमती माधुरी साहू, हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरवाही के प्राचार्य श्री विजय कुमार, हायर सेकेण्डरी स्कूल चिचोला छुरिया श्री सालिक राम, हाई स्कूल बजरंगपुर नवागांव की प्राचार्य श्रीमती ममता झा, हायर सेकेण्डरी स्कूल रूदगांव की प्राचार्य श्रीमती ममता, हायर सेकेण्डरी स्कूल अर्जुनी के प्राचार्य श्री आम्रपाली रामटेके, प्राथमिक शाला भगवानटोला के शिक्षक श्री लुकेश कुमार, प्राथमिक शाला तन्दूभाठा के शिक्षक श्री संपत वर्मा, प्राथमिक शाला पदगुड़ा के शिक्षक श्रीमती सरिता सलामे, प्राथमिक शाला गाताटोला के शिक्षक श्री राजेश कुमार सहित जिले के अन्य शिक्षकों से बात की। इस दौरान सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम, सहायक परियोजना समन्वयक प्रणीता शर्मा उपस्थित थे।