राजनांदगांव : कोरोना वायरस का कहर भारत के राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहा है वही जिले में कोरोना का खतरा दिनों दिन बढ़ने लगा है अब तक प्रवासियों में मिल रहे संक्रमित मरीजों से हालात सामान्य बने हुए थे लेकिन अब इस महामारी से ऐसे लोग भी संक्रमित होने लगे हैं जिनकी कहीं कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं रही.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले से जो तीन नए पॉजिटिव के सामने आए हैं उनमें 2 मरीज जनपद में कार्यरत है तो वहीं एक संक्रमित मरीज स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी होना बताया गया ऐसे में अब संक्रमण प्रवासियों के अलावा भी लोगों में मिलने लगा है जिससे प्रशासन को भी परेशान कर दिया है।
जिले से 3 नए मरीज की पुष्टि की गई है इनमें एक मरीज महिला व दो पुरुष मरीज शामिल है वहीं पॉजिटिव मिले मरीजों में एक डोंगरगढ़ से है तो वहीं दूसरा सैंड्री व तीसरा मरीज गजमररा ग्राम से होना बताया गया ऐसे में अब इन तीनों ने मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 तक पहुंच गई है इन सभी मरीजों को पेंड्री स्थित जिला कोविड-19 अस्पताल शिफ्ट कराया जा रहा है।