छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है।अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 395 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3767 हो गए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना (corona) के एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 2767 हो गई हैं। प्रदेश में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77 हो गया है। गौरेला पेंड्रा जिले में अब केवल एक पॉजिटिव केस बचा है।
राजनांदगांव जिले में 31 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में टोटल पॉजिटिव केस 817 हो गया है साथ ही टोटल एक्टिव केस की संख्या 215 पहुंच गई है।
आज राज्य में कुल नए 395 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद,महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
राजनांदगांव में 31 नए मरीज
राजनांदगांव जिले में गुरुवार शाम को 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जुलाई के आखिरी सप्ताह से सिलसिलेवार कोरोना के मरीज मिलने का दौर थम नहीं रहा है। हर दिन औसतन 20 नए मरीज सामने आए हैं। आज शाम को मिले 10 कोरोनाग्रस्त मरीज में से सर्वाधिक आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। 10 में से एकमात्र मरीज राजनांदगांव शहर से सटे बोरी गांव का एक ग्रामीण है। यानी 9 मरीज आईटीबीपी के जवान है। मिली जानकारी के अनुसार मोहला पुलिस थाना परिसर से 3, अंबागढ़ चौकी थाना से 2 व छुरिया थाना में तैनात आईटीबीपी कैंप से 4 जवान संक्रमित पाए गए हैं।