राजनांदगांव – नीति आयोग व्दारा आकांक्षी जिलो मे बेहतर स्वास्थ शिक्षा पोषण सम्बधित विकास को लेकर राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत सभागार मे छग शासन और पीराकल फाउण्डेशन के सांयुक्त तत्वाधान मे सयुक्त संगढन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस मौके पर कोविड के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था का सम्मान किया गया ।
नीति आयोग व्दारा आंकाक्षी जिलो मे बेहतर स्वास्थ शिक्षा पोषण सम्बंधित विकास को लेकर राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत सभागार मे एक दिवसीय संयुक्त संगढन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का आयोजन छग शासन और पीरागल फाउण्डेशन के सयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया इस मौके पर छग शासन के अधिकारी कर्मचारी सहित गैर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक उदय सिह चुनावत ने बताया कि नीति आयोग राजनांदगांव जिला को आकांक्षी जिला मे शामिल किया है ।इसके तहत जिले मे स्वास्थ शिक्षा पोषण सम्बंधी विभिन्न संस्थाओ व्दारा ग्रामीण स्तर पर कार्य किया जा रहा है उन सभी संस्थाओ के कार्यो के क्रियान्वयन और आपसी समन्वय स्थापित करने संयुक्त संगठन कार्यशाला का आयोजन किया गया है
नीति आयोग व्दारा आकांक्षी जिलो मे स्वास्थ पोषण शिक्षा कृषि जल संसाधन जैसे कार्य किये जा रहे है कार्यशाला मे इसे और कैसे बेहतर किया जा सके इस पर चर्चा की गई ।कार्यशाला मे कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने वाले संस्थाओ को प्रशस्त्री पत्र भेट कर सम्मानित किया गया ।