राजनांदगांव : झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ली शपथ…

झीरम घाटी में शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
– सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का लिया संकल्प

राजनांदगांव 25 मई 2022। झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सुरक्षा बलों की स्मृति में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र मुदलियार उपस्थित रहे। झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisements

सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने की शपथ ली तथा निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ राज्य को पुन: शान्ति का टापू बनाने के लिए शपथ ली। इस दौरान सभी ने झीरम घाटी के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।