![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0004-1024x684.jpg)
राजनांदगांव। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर की पहली महिला श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर रही .कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय अग्रवाल आई.ए.एस.जिलाधीश. ने की, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निकिता अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. .
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
विशिष्ट अतिथि श्री मोहित गर्ग.आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अतिथियों मे श्री नरेश डाकलिया पूर्व महापौर एवं पूर्व भारतीय हाकी टीम के सदस्य, श्री अतुल देशकर अधिक्षक मेडिकल कॉलेज तथा जिम एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री अमित अजमानी रहे, पूरे
कार्यक्रम में टिक फिट संस्थान के प्रतिवेदन का पाठ श्री आमोद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया. टिक फिट अकादमी के उद्घाटन के साथ 12 फिटनेस ट्रेनर को दीक्षांत समारोह मे गाउन और केप पहन कर अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
महापौर मेडम ने संस्थान के संचालक श्री शांति रत्न कुमार और डॉ अराधना टोप्पो की तारीफ करते हुए कहा कि चार साल पहले उद्घाटन के समय हमने सोंचा ही नहीं था कि टिक फिट संस्थान एक अकादमी का रुप लेगा यह हम सबके लिए पूरे शहर के लिये गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि दीक्षांत समारोह मे गाउन और केप पहन कर सभी को गौरवान्वित महसूस हो रहा है, यह सब श्री शांति रत्न कुमार और डा. अराधना टोप्पो के सतत प्रयास का परिणाम है।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0005-1024x684.jpg)
जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर में बहुत से फिटनेस सेंटर है लेकिन टिक फिट एक मात्र संस्थान है जो मास्टर ट्रेनर बनाने का काम शुरू किया है ये बडी बात है…
एस.पी.श्री मोहित गर्ग साहब ने कहा कि संस्थान को उनकी शुभकामनाएं है ताकि शहर से और भी अधिक खिलाड़ी राज्य और नेशनल लेवल के निकल सके ..उन्होंने इस संस्थान के एक सदस्य के पुलिस इंस्पेक्टर मे चयन के लिए बधाइयां दी , सभी के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि आलू चिप्स बिलकुल न खाएं।
अन्य सभी अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की..
कार्यक्रम का सफल और सुखद संचालन श्रीमति सरिता प्रभा लकड़ा ने किया.. अंत मे आमोद श्रीवास्तव के द्वारा संस्थान की ओर से सभी अतिथियों प्रशिक्षार्थियों ट्रेनर और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया