राजनांदगांव: टुषंत श्रीवास (रोशन) को निगम में दी गयी श्रद्धांजलि…

राजनांदगांव- 18 नवम्बर। नगर निगम राजनांदगांव के लोककर्म विभाग में ठेकापद्धति में कार्यरत कर्मचारी श्री टुषंत श्रीवास (रोशन) के आकस्मिक निधन पर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक की उपस्थिति में नगर निगम में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहॉ नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियांे द्वारा दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गयी।

Advertisements

निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि लोककर्म विभाग में कार्यरत कर्मचारी श्री रोशन श्रीवास का आकस्मिक निधन हो गया। श्री रोशन बहुत कर्मठ, इमानदार एवं व्यवहार कुशल कर्मचारी थे। यह अपने दायित्वों का जवाबदारी से निर्वाहन करते थे। इनके स्वर्गवास होने से इनका परिवार की ही नहीं निगम परिवार की भी क्षति हूई है।

सभा मेें नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी, लेखा अधिकारी श्री यू.एस.वर्मा, सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव सहित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दिवंगत आत्मा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।