डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम लाल बहादुर नगर मे आकाश महिला समूह व विद्यार्थी कल्याण संस्थान के बैनर तले कोरोना फाइटरों का सम्मान किया गया इस मौके पर उनकी आरती उतारी गई और तिलक लगाया गया ।

कोरोना काल मे भारत समेत समूचा विश्व इस महामारी से लड़ रहा है और इस जंग में डॉक्टर,पुलिस,शिक्षक,आई टी बी पी के जवान,स्वाथ्य कर्मी ,सफ़ाई कर्मी, और कोटवार दिन रात करके हम सबके लिए काम कर रहे है इन्ही कर्मवीरो के बदौलत आज हम अपने घरो मे सुरक्षित है । ऐसे मे डोगरगढ क्षेत्र के लाल बहादुर नगर के आकाश महिला समूह एवम विद्यार्थी कल्याण संस्थान के बैनर तले सभी कोरोना फाइटरों का सम्मान किया गया और उनका हौसला हफजाई की गई इस मौके पर संस्था के सदस्यो ने कारोना योध्दाओ की आरती उतारी बैच और तिलक लगा कर श्रीफल भेंट किया गया समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल में इस महामारी से हम सब जूझ रहे है ।इस संकट काल में देश मे ऐसे अनेक योद्धा है जो अपनी जान को भी जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे और हमे सुरक्षित किये हुए ।
सम्मान समारोह मे संस्था के सदस्य बडी संख्या मे उपस्थित थे इस मौके पर सदस्यो ने सोसल डिस्टेन्स का पालन किया ।