राजनांदगांव/डोंगरगढ़- पुलिस ने आज नगर में अवैध रूप से संचालित पटाखा दुकान में छापामारी की कार्यवाही की तथा तीन लाख से ज्यादा के पटाखे जप्त की।
पुलिस कप्तान श्रवण कुमार के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अल्कजेंडर कोरो के नेतृत्व में अवैध विस्फोटक पदार्थ फटाका संचालक को पकड़ने में सफलता मिली। थाना प्रभारी कोरो ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एसबीआई स्टेशन रोड स्थित एक पटाखा दुकान में अवैध रूप से विस्फोटक पर रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुकान में दबिश देकर दुकान संचालक नवीन चोपड़ा से विस्फोटक पदार्थ पटाखा के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस पर संचालक द्वारा विस्फोटक पदार्थ रखने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं दिखाए जा सका, इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर धारा 9 ख एक क ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त दुकानदार से 20 कार्टून फटाका जिसकी कीमत 301460 बताई जा रही है। को जप्त कर विवेचना में लिया गया है ।उक्त कार्य में उपनिरीक्षक मनी प्रसाद राजवाड़े, दीपक कुमार साहू ,प्रधान आरक्षक रोहित, आरक्षक गौरव शेडे, शिवलाल वर्मा ,संजय यादव की टीम ने छापामार कार्रवाई की तथा आरोपी की दुकान से बड़ी संख्या में अवैध रूप से बिक्री कर रहे विस्फोटक पदार्थ फटाके को जप्त किया।
राजनांदगांव/डोंगरगढ़: फटाका दुकान में पुलिस का छापा तीन लाख से अधिक के फटाखे जब्त…
Advertisements