राजनांदगांव/डोंगरगढ़: वार्ड नं 2 उचित मुल्य राशन दुकान से नगदी सहित राशन चोरी…

राजनांदगांव- डोंगरगढ़ वार्ड नम्बर 2 के उचित मुल्य राशन दुकान से नगदी सहित राशन की चोरी की गई, मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Advertisements

डोंगरगढ के दंतेश्वरी पारा वार्ड नम्बर 2 के शासकीय उचित मुल्य की राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के ऊपर की सीट को तोड़ कर दुकान के अंदर से 3 क्विंटल चावल और 20 किलो शक्कर और नगदी 11 हजार रुपये नगदी चोरी कर ली।

जिसकी जानकारी राशन दुकान के संचालक सुसील जैन को लगते ही दुकान संचालक ने इसकी मामले की रिपोर्ट डोंगरगढ़ पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राशन दुकान में चोरी हुए राशन समान का पंचनामा बनाया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।