राजनांदगांव/डोंगरगांव – कुंए में गिरे जंगली सुअर की जान बचाना स्थानीय थाना में पदस्थ आरक्षक को भारी पड़ गया। कुंए से बाहर निकलने के बाद जंगली सुअर ने आरक्षक पर हमला कर घायल कर दिया।
आरक्षक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम आरी के एक किसान के 15 फीट गहरे कुंए में एक जंगली सुअर गिर गया था। घटना की सूचना किसान ने 112 और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही 112 और वन विभाग की टीम पहुंची और ग्रामवासियों के सहयोग से जंगली सुअर को रस्सी का उपयोग कर काबू में किया गया ।
सभी के सहयोग से रस्सी से बांधकर जंगली सुअर को बाहर निकाला गया। बाहर निकलने के बाद जंगली सुअर ने भागने के बजाय आरक्षक नितिन पांडे पर हमला कर दिया। जंगली सुअर ने श्री पांडे के दाहिना हाथ की उंगली को आधा काट खाया।
घटनास्थल पर श्री पांडे खून से लथपथ हो गए और जंगली सुअर ने उनके दाहिने पैर को भी जख्मी कर दिया। अप्रत्याशित हमले के बाद घबराए श्री पांडे भागने के दौरान खेत में गिर गए । जिससे उनके सीने में अंदरूनी चोंट आई है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया।