राजनांदगांव/डोंगरगांव- डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपक कुमार बनौटे के लिखित आवेदन पर पैसे की मांग करते हुए मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला सहित दो पुरुष है।
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार राजनांदगांव डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी दीपक कुमार बनौटे पिता यादराम बनौटे उम्र 38 साल निवासी मटिया रोड वार्ड नं० 12 डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 18.05.21 को थाना डोंगरगांव में एक लिखित आवेदन पेश किया कि 17.05.21 को यह रात्रि में जामसरार पुल के पास नदी से रेत निकलवाने गया था।
तभी दो कार में सवार अज्ञात लोगों के द्वारा जिसमे एक महिला भी थी उनके द्वारा स्वयं को पत्रकार होना बताते हुये पैसे की मांग करने पर इसके द्वारा मना एवं उची आवाज में बात करने पर अनावेदकगणों द्वारा प्रार्थी को हाथ मुक्का लात से मारपीट किया गया तथा मौके पर बेहोश हो गया था जिसे इसका भाई मुन्ना बनौटे लेकर अस्पताल आया और ईलाज करवाया।
रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अप०क्र0 168/21 धारा 384,323 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले मे पुलिस अधीक्षक महोदय डी० श्रवण के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं०चौकी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 05.06.21 को तीन आरोपियो को थाना तलब कर मामले के संबंध में पूछताछ किया।
विवेचना पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 05.06.21 को थाना में गिरफ्तार किया गया। अरोपियो को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक अग्रवाल के न्यायालय में न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया है।