राजनांदगांव : तेज रफ्तार बाइक सवार पुल के नीचे गिरा, 3 साल के मासूम की मौत…

राजनांदगांव – गुरुवार शाम को करीब 5 बजे दीवानटोला की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक में मासुम सहित तीन अन्य पुल से करीब 10 फिट नीचे गिए में बाइक सहित गिर गया राहगिर ग्रामीणों ने बच्चे की नाजुक स्थित देखकर नाले से बाहर गिर गए। सभी को डायल 112 की मदद से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Advertisements

बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया किन्तु जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक डिगेशवर पिता प्रहलाद निवासी सीतागोटा ने अपने मामा दुलेश चंद्रवंशी एवं उनके साथी के साथ छटठी कार्यक्रम से वापस आ रहे थे।