राजनांदगांव : त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली…


राजनांदगांव।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 जालबांधा के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जंत्री साहू को विजय श्री दिलाने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंतर्गत ग्राम दपका,पेण्ड्रीकला, भरदाकला एवं मदराकुही में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की गई।

Advertisements


राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में भी बड़ी संख्या में जीतेंगे. नगरी निकायों में ऐतिहासिक जीत को भाजपा की सकारात्मक जीत बताते हुए कहा की निकाय चुनाव में हम अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंचे थे

और जनता के साथ-साथ हमें भी अपने कार्यों पर पूरा भरोसा है और यही विश्वास बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक मतदान का आधार बना। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहा की गांव में लोकतंत्र का उत्सावी वातावरण देखते ही बन रहा है निश्चित रूप से पंचायत का परिणाम भी भाजपा के अनुकूल रहेगा।