राजनांदगांव- 23 अक्टूबर। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं उसके प्रसार के रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा नागरिकों एवं व्यवसायियों से समय समय पर अपील की जा रही है। इसी कडी में निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने वर्तमान मेें दशहरा, दीपावली एवं अन्य त्यौहार में भीड-भाड बढने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढने को ध्यान में रखते हुये नगर निगम सीमाक्षेत्र के समस्त फुटकर एवं कपडा व्यवसायियों से अपील की है कि रेल्वे स्टेशन रोड,गुडाखू लाईन,सदर लाईन, हलवाई लाईन,सिनेमा लाईन, जयस्तम्भ चौक, मानव मंदिर चौक, फौव्हारा चौक एवं अन्य व्यस्तम मार्गाे में सडक किनारे सफेद पट्टी के बाहर तक समान न रखा जाये। बाहर तक समान रखते पाये जाने पर समान जप्ती एवं चलानी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उन्होंने मास्क का उपयोग करने एवं दुकानों में सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।
आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण बढते जा रहा है, जिससे बचाव के लिये नागरिकों एवं व्यवसायियों से सावधानी बरतने निगम की टीम द्वारा समझाईस दी जा रही है। समझाईस देने के बाद भी कुछ व्यवसायियों द्वारा शासन के निर्देशो का पालन नहीं किया जा रहा है और बिना मास्क का उपयोग किये, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने के अलावा कोरोना संक्रमित परिवार द्वारा अपना प्रतिष्ठान चालू रखा जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ रहा है।
आयुक्त श्री कौशिक ने दुकानदारों सहित ठेले खोमचो, पसरा वालो से अपील की है कि दो ठेले अथवा गुमटी के बीच दूरी कम से कम 20 फीट रखा जाये, समस्त ठेले अथवा गुमटियों में सेनेटाईजर या साबुन का प्रयोग करना सुनिश्चित करंें तथा साबुन या वासिंग पावडर से धोये जाने योग्य ग्लास, कप, प्याली का उपयोग करे, डिस्पोजल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही ठेलों के पास मुंह धोना, थुकना, गंदगी फैलाना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल में शराब, पान गुटका व तम्बाखू का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। अपालन पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकर दुकानदार भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क का उपयोग करेगें। इसके अलावा कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन मरीज भी घर में ही रहे, किसी भी कार्यवश घर से बाहर न निकले। तभी हम कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकते है।