राजनांदगांव- लॉकडाउन की वजह से प्रशासन ने मांगलिक कार्य शादी ब्याह मे रोक लगा दिया है ।ऐसे मे बैण्ड व्यवसाय पुरी तरह ठप्प हो गया है बैण्ड व्यवसाय से जुडे लोगो के सामने रोजी रोटी की समस्या बनी हुई है और समस्या से निपटने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई है ।
सभी के दूःख सुख मे बैण्ड बजाकर खुस देने वाले बैण्ड व्यवसाय से जुडे लोग आज मुफलिसी की जिन्दगी जीने मजबूर है इसके पीछे कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन को माना जा रहा है लाक डाउन के चलते प्रशासन ने मांगलिक कार्य पर रोक लगा दी है । मांगलिक कार्य के दौरान बैण्ड बजाकर अपना और अपने परिवार का लालन पालन करने वाले इन बैण्ड व्यवसाय से जुडे लोगो को अब अपनी जीविका समस्या आन पडी है लाक डाउन के चलते इनके वाद्य यंत्रों से कोई धुन नही निकल रही है ।राजनांदगांव शहर भारत बैण्ड पार्ट्री मे कमोबेस लाक डाउन के चलते बनी हुई है लगभग 40 से 50 की संख्या वाले भारत बैण्ड पार्ट्री की कमर लाक डाउन तोड दी है यहां के संचालक मुन्ना केमे का कहना है कि मार्च अप्रेल महिने मे शादीयो का दौर होता है और शादी ब्याह मे बाजा बजाकर अपना जीवोकोपार्जन करते है लेकिन लाक डाउन के चलते इस वर्ष काम ठप्प हो गया है जिससे रोजी रोटी की समस्या बनी हुई है उन्होने इस समस्या को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाई है ।
अप्रैल,मई महीने को, हर किसी के घर या रिश्तेदारी में कई शादियां होती थीं. इस साल भी शादियां होनी थीं, कईयों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी. टेंट से लेकर फॉर्म हाउस तक बुक थे. लेकिन कोरोना ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया ऐसे मे बैण्ड पार्ट्री का काम भी बंद हो गया है।