राजनांदगांव : दूरस्थ ग्राम हैदलकोड़ो, चारभाठा एवं आलीवारा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन…

जिले में पोषण पखवाड़ा का हो रहा आयोजन
– सुपोषण रथ के माध्यम से नागरिकों को किया जा रहा जागरूक
राजनांदगांव 17 अप्रैल 2025। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके।

Advertisements

इसी कड़ी में छुरिया विकासखंड के दूरस्थ ग्राम हैदलकोड़ो एवं चारभाठा तथा आलीवारा के आंगनबाड़ी केन्द्र में महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। जनसामान्य में सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें हरी साग-सब्जी, प्रोटीनयुक्त तिरंगा भोजन के बारे में बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के पौष्टिक व्यंजन को प्रदर्शित करते हुए तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में बच्चों के पालकों को स्थानीय त्यौहारों में बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए बच्चों के सुपोषण हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कैलेंडर अनुसार जीवन के महत्वपूर्ण 1000 दिवस, गर्भावस्था के दौरान देखभाल संबंधी परामर्श, मौसमी पौष्टिक आहारों, मोटापा तथा बच्चों के स्क्रीनटाईम में कमी करने एवं उस समय का उपयोग खेल-कूद गतिविधियों में करने हेतु पालकों के साथ जागरूकता सत्र विषयों पर चर्चा की जा रही है।

गर्भवती माताओं का वृद्धि मापन और फोटो कैप्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सामाजिक जागरूकता हेतु पोषण पखवाड़ा रथ, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्रामों में पहुंच रही है।