राजनांदगांव : नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में रिटर्रिंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित…

राजनांदगांव 26 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में रिटर्रिंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम की स्थापना, रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई।

Advertisements

अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने सभी तहसील कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित कर जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची के दावा-आपत्तियों का निराकरण कर सूची को अद्यतन करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मतदान दलों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की तैयारी करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।