राजनांदगांव : नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीद हुए जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि दी…

राजनांदगांव – झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर राजनांदगांव नगर पालिक निगम परिसर में महापौर हेमा देशमुख एवं निगमायुक्त आशुतोष चतुर्वेदी सहित पार्षद गण एवं निगम कर्मचारियों की उपस्थिति में झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है । आज के ही दिन 9 साल पहले बस्तर के झीरम घाटी में नक्सल हमले में हमने अपने अनेक वरिष्ठ नेताओं जवानों सहित 32 लोगों को खो दिया था

Advertisements

उन 32 जवानों में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नंद कुमार पटेल, विद्या चरण, शुक्ला महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा जैसे अनेक नागरिक शामिल हैं। इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती । लेकिन सरकार हर दुख सुख में शहीदों के परिजनों के साथ हैं । हम सभी मिलकर शहीदों के सपनों को पूरा करेंगे। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ ली।

महापौर हेमा देशमुख ने झीरम घाटी में शहीद हुए जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहां की कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला किया जिसमें 32 लोग शहीद हुए नक्सली द्वारा किए गए हमले का विरोध करते हैं और दृढ़ संकल्प लेते हुए सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।