राजनांदगांव: नगर निगम क्षेत्र से 302 सहित जिले से 396 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान, जिले में अब तक कुल पॉजिटिव 2768..

राजनांदगांव जिले में कोरोना को लेकर बड़ी खबर मिल रही है आज जिले से संक्रमित मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज जिले से 396 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई वही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 302 नए मरीजों की पहचान हुई साथ ही राजनांदगांव विकास खंडों से 94 संक्रमित की पहचान हुई आज संक्रमित मिले मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2768 जा पहुंचा जिले में अब तक स्वस्थ होकर कॉल 1552 मरीज डिस्चार्ज हुए वही जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 1191 हो गया है अब तक राजनांदगांव जिले से कोरोनावायरस संक्रमित 25 मरीजों की मृत्यु हो गई है।

Advertisements