राजनांदगांव 8 नवम्बर। शासन द्वारा बारिश में खराब सड़कों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये गये थे, निर्देशानुसार नगर निगम शहर के प्रमुख डामरीकृत सड़कों का मरम्मत कर डामर से पेच वर्क कर रही है, जिसका आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर शहर के सभी खराब सडकों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष गणेश पर्व के पूर्व शहर की सडकों में पेचवर्क किया जाता हैै, इस वर्ष भी पेचवर्क किया गया। इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण गड्ढे जैसी स्थिति निर्मित हो गयी थी।
इस संबंध में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा बारिश में खराब हुये सडकों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये थे, निर्देश के अनुक्रम में मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन,गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तम्भ चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग,गांधी चौक,दुर्गा चौक, गंज चौक के सडकों के अलावा अन्य सड़कों के गड्ढे डामर पेचवर्क के माध्यम से मरम्मत किया गया।
इसी बीच पुनः बारिश होने एवं दीपावली त्यौहार के कारण पेचवर्क बंद हो गया था, जिसे अब पुनः चालू किया गया है। गौरव पथ में चल रहे डामर पेचवर्क कार्य का आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाकर सभी सडकों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये। पेचवर्क के संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने जानकारी देते हुये बताया कि गौरव पथ में डामर पेचवर्क किया जा रहा है, इसके साथ साथ आर.के.नगर, मोतीपुर, शंकरपुर रोड सहित अन्य सडकों में भी पेचवर्क किया जायेगा। यहा मशीन के माध्यम से पेचवर्क किया जा रहा हैै।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि शहर की सभी खराब सडकों में डामर पेचवर्क करना है, क्योकि इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण अधिकांश सडके खराब हो गयी थी, इसके अलावा अमृत मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तार के कारण भी सडके खराब को गयी है। सभी सडकों में मशीन के माध्यम से डामर पेचवर्क किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर की कम व्यस्त सडकों में दिन में पेचवर्क किया जाये और जो व्यस्तम मार्ग है वहा रात को पेचवर्क किया जाये,
ताकि सडक समतल हो सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की खराब सडकों में डामरीकरण कराने शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन द्वारा डामरीकरण के लिये 7 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है, डामरीकरण के लिये प्रक्रिया की जा रही है, प्रक्रिया पूर्ण होते ही शहर की खराब सडकों में डामरीकरण कराया जावेगा। उन्होंने शहर में चल रहे अमृत मिशन के शेष कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि डामरीकरण कार्य में परेशानी न हो। इस अवसर पर प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, उप अभियंता श्री अनिमेश चंद्राकर व श्री तिलकराज ध्रुव उपस्थित थे।