राजनांदगांव : नगर निगम सभागृह में जन चौपाल, महापौर एवं आयुक्त ने सुनी समस्या…


22 आवेदन प्राप्त, 5 का हुआ निराकरण

Advertisements

राजनंादगांव 28 फरवरी। नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक नगर निगम में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1ः30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी नागरिकों की समस्या से अवगत हुये।

आज के जन चौपाल में राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, आवास आबंटन, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल समस्या, अतिक्रमण व निर्माण कार्य संबंधी 22 आवेदन प्राप्त हुये। जिनमें 5 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।


महापौर श्रीमती देशमुख ने जन चौपाल के संबंध में कहा कि शासन की यह मंशा है कि हर योजना का लाभ हर वर्ग को मिले। शासन की योजना का लाभ देने नागरिकों की समस्या का निराकरण करने जन चौपाल लगाया जा रहा है, जन चौपाल का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों की समस्या का त्वरित निराकरण करना है।

चौपाल में आये आवेदनोें का उचित समाधान किया जायेगा ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज के जन चौपाल में 22 आवेदन प्राप्त हुये है, जिनमें 5 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है, जिसमें राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पेशन योजना शामिल है, इस प्रकार के महत्वपूर्ण योजना का जन चौपाल में त्वरित निराकरण होने से जनता को शीघ्र लाभ मिल रहा है।


जन चौपाल के संबंध में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकोें को शासन की योजना का लाभ देने इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया।

जन चौपाल में 22 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें राशन कार्ड में नाम जोडने संबंधित 03, पेयजल संबंधी 02, लोककर्म से संबंधित 06, प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित 04, अतिक्रमण संबंधित 02, मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 01, मुख्यमंत्री जन चौपाल संबंधित 02, प्रदुषण मुक्त से संबंधित 01 व शिकायत संबंधित 01 कुल 22 प्रकरणो में से राशन कार्ड में नाम जोडने संबंधित 03 प्रकरण, राष्ट्रीय परिवार सहायता के 01 व मृत्यु प्रमाण पत्र के 01 कुल 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा शेष 17 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावेगा।


जन चौपाल में निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चंपू, गणेश पवार, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री, श्री संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति, श्री संचिन टुरहाटे, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,

राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि, सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल व श्री प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।