राजनांदगांव- 02 जनवरी 2021। राजनांदगांव विकासखंड सेवा सहकारी समितियों द्वारा संचालित नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन करने के लिए 14 जनवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत पार्रीकला, बसुला, मुरमुन्दा, बांकल, इरईखुर्द, रानीतराई, कांकेतरा तथा उसरीबोड में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन किया जाएगा।
Advertisements
दुकान संचालन के लिए राजनांदगांव विकासखंड के कृषि साख समितियां, वन सुरक्षा समितियां, महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियां आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ संस्था विहित प्रारूप में जमा कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते हैं।