राजनांदगांव : नाग पंचमी के मौके पर कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन , पहलवानों ने अपने बाहुबल और दमखम का जौहर दिखाया…

राजनांदगांव – नाग पंचमी के अवसर पर शहर के दिग्विजय कॉलेज के समीप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नाग पंचमी के अवसर पर राजनांदगांव शहर के सागर पारा अखाडे़ के द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के  आयोजन में 25 पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेंच दिखाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथी के रुप में पूर्व सांसद एवं जिला भाजपा के अध्यक्ष मधुसुदन यादव भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मल्ल कुश्ती हमारी सस्कृति की परम्परा रही है । उन्होनें कहा कि बच्चों एवं युवाओं में शारीरिक दक्षता को बरकरार रखने के उद्देश्य से आखाडो़ में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है।

Advertisements

कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर जूनियर व सीनियर कैटेगरी प्रतियोगिता में विजयी खिलाडि़यो को आतिथियो ने आकर्षक पुरुस्कार भेंट किया। हाल ही में  टोक्यो ओलम्पिंक कुश्ती में रविकुमार दहिया ने रजत पदक और बजरंग पुनिया ने कास्य पदक हासिल किया है, जिससे इस खेल के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल भी देखा गया। कोरोना के अधिक मामलों की वजह से लगभग 2 वर्ष से आयोजित नहीं हो पाई इस कुश्ती प्रतियोगिता के इस वर्ष आयोजन से खिलाड़ियों और कुश्ती प्रेमियों में भी खुशी का माहौल था। कड़ी धूप में भी बड़ी संख्या में लोग इस प्रतियोगिता को देखने खड़े रहे।