राजनांदगांव : नाबालिक बालिका को भगाने में मदद करने वाले आरोपी गिरफ्तार…

*नाबालिक बालिका को भगाने में मदद करने वाले आरोपी गिरफ्तार
फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

Advertisements

_नाम आरोपी :- सुरेश नेवले पिता बूधे लाल नेवले उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बड़े टेमरी पुलिस चौकी लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग*


राजनांदगांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा पु. अनु. अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी घुमका बसंत बघेल के हमराह उप निरी. विक्रांत सुरेश कुमार सिंह स.उ.नि . कोदू राम नागवंशी आर. 1651द्वारा थाना घुमका जिला-राजनांदगांव के अपराध क्रमांक- 07/25 धारा-137(2), 87,64(2)(i), 64 (2),(m), 3 (5) BNS लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4,5L,6 के मुख्य आरोपी पोषण बंजारे व सह आरोपी सुरेश नेवले जो मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी दिनांक से फरार था

जिसे आज दिनांक 18. 03.25 को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम चारभाठा से पोषण बंजारे जो नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ लेकर सह आरोपी को फोन कर मोटरसाइकिल लेकर बुलवाया और मोटरसाइकिल से सह आरोपी के द्वारा ग्राम सोमनी ले जाकर छोड़ने में मदद किया जिससे नाबालिक बालिका का अपहरण करने में सहायता पहुंचा है प्रकरण में अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी सुरेश नेवले पिता बुधे लाल नेवले को आज दिनांक 18.03.25 को गिर कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।