राजनांदगांव- राजीव वार्ड 42 सामुदायिक भवन में जीवन गुजर कर रहे रेप पीड़िता परिवार को इंसाफ दिलाने के साथ ही महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक महामंत्री काँग्रेस कमिटी एवं पार्षद (अपील समिति सदस्य) ऋषि शास्त्री ने निगम आयुक्त चंद्रकांत को पत्र सौप आवास योजना का लाभ देने माननीय मुख्यमंत्री सहीत जिलाधीश के नाम पत्र लिखा।
बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। एफआईआर के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है पर इधर पीड़िता सहित उसके परिजनों को मकान मालिक ने विवाद के बाद घर से निकाल दिया है। नाबालिग सहित परिजनों ने एक रात सड़क पर गुजारी। सुबह पार्षद को सूचना मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवार को सामुदायिक भवन में पनाह दी।
वहीं पार्षद ऋषि शास्त्री ने शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से मुलाकात कर पीड़ित परिवार की समस्या से अवगत कराया और अटल आवास या फिर कोई भी सरकारी आवास मुहैया कराने की मांग की। पार्षद ने बताया कि इन दिनों वार्ड का माहौल ठीक नहीं है और लगातार अापराधिक घटनाएं हो रही हैं।
ऐसे में पीड़ित परिवार को सुरक्षित जगह पर रखना ठीक होगा। बताया कि बुजुर्ग पिता के तीन बेटी और दो बेटे हैं जो कि रोजी-मजदूरी का परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज चुके हैं पर इधर पीड़ित परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बुजुर्ग पिता के साथ बच्चों को बाहर रखना ठीक नहीं है। आयुक्त कौशिक ने जल्द ही आवास की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।