राजनांदगांव, । नाबालिग लडक़ी को अपहरण कर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिक लडक़ी को बरामद किया।
पुलिस के अनुसार थाना बोरतलाव में 16 मई 2023 को प्रार्थी की रिपोर्ट पर कि उसकी नाबालिक लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाग ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बोरतलाव में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुभागी अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन प्राप्त करते थाना से पुलिस टीम तैयार की गई एवं पता तलाश हेतु टीम ग्राम अनंतपुर जिला कोंडागांव भेजा गया, जो पुलिस टीम द्वारा पता तलाश किया गया। अंततः अपहृता को बरामद करने में सफलता हासिल की गई एवं आरोपी को भी ग्राम अनंतपुर जिला कोंडागांव में ही धर दबोच गया।
पुलिस टीम द्वारा ग्राम अनंतपुर जिला कोंडागांव से अपहता एवं आरोपी को वापस लाकर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते मामले में धारा 366-ए, 376(2), 376 (ढ) भादवि एवं 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अन्य मुनासिब धारणाओं का समावेश करते आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस प्रकार अपहता को बरामद करने एवं आरोपी के विरुद्ध सख्त प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने में थाना प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही थाना से गठित टीम के प्रधान आरक्षक रोहित पडोती, प्रधान रक्षक रमाशंकर सिंह एवं थाना डोंगरगढ के महिला आरक्षक सुषमा मराठे का विशेष योगदान रहा।