राजनांदगांव : निगम आयुक्त ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ…

राजनंादगांव 25 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये अधिकारियोें व कर्मचारियो को शपथ दिलाने के निर्देश दिये गये थे। निर्देश के अनुक्रम मंे नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।

Advertisements

इस अवसर पर शपथ ली गयी कि हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर निगम में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह,प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित अधिकारी व कर्मचारी ने शपथ ली।