राजनांदगांव : निगम में अवकाश के दिनों में भी राजस्व वसूली…

राजनांदगांव 3 मार्च। वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुये एवं शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व कर की प्राप्ति के लिये निगम सीमांतर्गत सम्पत्तिकर,समेकितकर,जलकर एवं दुकान किराया की वसूली को दृष्टिगत रखते हुये निगम कार्यालय अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय के राजस्व विभाग मेें चालू रहेगा।

Advertisements


वित्तय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नही होने पर कलेक्टर व प्रशासक श्री संजय अग्रवाल एवं आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर कर दाताओं की सुविधा हेतु कर की राशि जमा करने समस्त अवकाश के दिनांे में (होली को छोडकर) राजस्व कार्यालय खुला रहेगा। राजस्व कार्यालय में राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहेगे।

उपायुक्त श्री मोबिन अली ने कहा कि कर का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर अधिभार सहित बकाया कर की वसूली की जावेंगी। साथ ही बडे बकायदारांे का नल विच्छेदन व कुर्की की कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त श्री विश्वकार्म ने करदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने बकाया कर, संपत्तिकर,जलकर समेकितकर के अलावा दुकान किराया का भुगतान कर आर्थिक भार से बचे।