राजनांदगांव – प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर हितग्राही श्रीमती घसनिन बाई ने बताया कि अब उन्हें रात में अधूरे नींद की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता है। वह अब चैन से पूरे रात भर सो पाती है। हितग्राही ने बताया कि कच्चा मकान होने से हमेशा 12 महीना किसी न किसी रूप में परेशानी का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में पानी टपकने से होने वाली परेशानी का सामना करना पड़ता था।
वही ठंड के दिनों में मकान में अधिक ठंडी का सामना करना पड़ता था और गर्मी के दिनों में चलने वाली लू व हवा से काफी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि अब इन सभी प्रकार की परेशानियों से एक साथ छुटकारा मिल गया है। उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले के चारभाठा निवासी श्रीमती घसनिन बाई को 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
हितग्राही ने बताया कि उन्हें आवास योजना अंतर्गत चारों की किश्त की राशि 1 लाख 30 हजार रूपए मिल गई है। हितग्राही ने बताया कि उनके घर में शौचालय बना है और उन्हें अब कोई चिंता नहीं है। हितग्राही की चेहरे की मुस्कान बरबस खुशियां बिखेर रही है। उन्होंने योजना का लाभ मिलने पर कच्चे मकान से होने वाली परेशानी से मुक्ति के लिए अपना धन्यवाद ज्ञापित किया है।