
राजनांदगांव पंचायत सचिव ने बीती रात अपनी पत्नी का गला घोटने के बाद खुद भी पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी । आखिर पंचायत सचिव ने ऐसा कदम क्यों उठाया। यह भी रहस्य बना हुआ है मृतक दंपत्ति का शव सुबह उनके कमरे में पाया गया ऐसे आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक पंचायत सचिव मोबाइल में अपने वाले फोन कॉल को लेकर परेशान रहता था इसी कारण उसके द्वारा इस तरह का फैसला ले लिया हो।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेंदरी निवासी अरुण चंद्रवंशी कोटना पानी पंचायत में सचिव पद पर पदस्थ था बताया जाता है कि वह रोज की तरह सोमवार 29 नवंबर को अपनी ड्यूटी पर गया था । उसी दिन उसने वैक्सीन लगवाई और घर लौट आया रात्रि भोजन के बाद पति पत्नी सहित सभी अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए । सुबह काफी देर तक अरुण का कमरा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई कोई हरकत ना होने पर परिजनों ने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो स्तब्ध रह गए। कमरे में अरुण का शव पंखे पर लटका हुआ था उसकी पत्नी सूरज बाई का शव पलंग पर पड़ा था। सूरज बाई के शव को देखकर ऐसा स्पष्ट तौर पर सामने आ रहा था कि उसका गला कपड़े से घोटकर जान ले गई है । परिजनों के अनुसार रात में खाना खाने के बाद पति पत्नी सोने चले गए थे मृतक दंपति के दो बच्चे परिजनों के साथ दूसरे कमरे में सोने चले गए थे।