राजनांदगांव – उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के मांग पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांचवे दिन स्टेशन पारा में सुबह 10 बजे से सरस्वती कला मंदिर भवन स्टेशनपारा में निःशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया।
जिसमें 90 लोंगों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए कोरोना कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया।
उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी से मुलाकात कर स्टेशन पारा के नागरिकों को लंबी दूरी तय करके कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने जिला अस्पताल जाना न पड़े, वार्ड के नागरिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी जी के निर्देश पर लगातार तीन दिनों मे प्रथम दिन 60 लोगों ने, दूसरे दिन 90 लोगों ने , तीसरे दिन 50 लोगों ने, चौथे दिन 88 लोगों ने, पांचवे दिन 90 लोगों ने कुल 378 लोगों ने निःशुल्क कोरना टिका का लाभ लिया । जिनकी उम्र 45 एवं 45 से अधिक हैं।
जिसमें स्वास्थ विभाग से a n m धनेश्वरी साहू , छबि साहू, मितानिन चमेली यादव, सन्तोषी नागवंशी, देवकी यादव, मंजू यादव, विद्या मेश्राम, आसिफ अली के साथ वार्ड के प्रीत साहू, दानी रगड़े, मनीष गौतम, चंदन साहू, राहुल रामटेके वैक्सिन सेंटर में सहयोग के लिये उपस्थित होकर शिविर में सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी उत्तर ब्लाक के महामंत्री हितेश गोन्नाडे ने दी।