राजनांदगांव: पांडेटोला सरपंच कीर्तन साहू ने मातृशक्ति को श्रीफल देकर किया सम्मानित…


राजनांदगांव। छुरिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पांडेटोला में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत पांडेटोला के सरपंच कीर्तन साहू ने मातृशक्ति को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisements


इस अवसर पर कुमार साहू,बलदेव साहू,अजय साहू, धनुक नेताम, लखन गेंड्रे,विक्रम साहू,जगत साहू, भूखन पटेल, नरेश साहू,टिकेश्वर साहू,किशोर साहू, गोवर्धन साहू जगत साहू एवं समस्त पंचगण ग्रामवासी उपस्थित रहे।