राजनांदगांव : पारिवारिक विवाद के चलते बुजुर्ग पति पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या….

राजनांदगांव ग्राम सिंघोला में कल सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों को अज्ञात हुआ की बुजुर्ग पति और पत्नी ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस घटना से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई । घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisements


पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरगी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह ग्राम सिंघोंला निवासी धनुष साहू एवं उनकी पत्नी सोनाबाई दोनों की उम्र लगभग 60 – 55 वर्ष को सिंघोला करमतरा रोड के किनारे खेत में एक ही पेड़ में फांसी पर झूलते देखा गया। जिससे गांव में सनसनी फैल गई थी ।इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर मर्ग कायम किया है।

गांव में शोक की लहर
पुलिस के अनुसार जमीन संबंधित परिवारिक विवाद के चलते उक्त घटना हुई होगी । मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही घटना के कारण का खुलासा हो पाएगा। इधर गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर व्याप्त हो गई है।