राजनांदगांव: पार्रीखुर्द स्कूल में दिव्यांगजनों को समर्पित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन…


राजनांदगांव।बैगलेस डे गतिविधियों के अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल – भर्रेगाँव में 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 7 दिसंबर को दिव्यांग जनों को समर्पित विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे -लंगड़ी दौड़ व आख पर पट्टी बाँधकर सामग्रियों की पहचान का आयोजन किया गया।

Advertisements

इन खेलों के माध्यम से बच्चों ने दिव्यांग जनों के जीवन की समस्याओं को समझा। खेलों के साथ-साथ शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त दिव्यांग जनों के चित्रों का कोलाज भी तैयार किया, जो बच्चों के लिए प्रेरणादायी रहा।

आयोजन में प्रतिभागी बच्चों को शाला में अध्ययनरत सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित दिव्यांग छात्रा कु. टेमेश्वरी मंडावी के हाथों पुरस्कृत करवाया गया। आयोजन में प्रधानपाठक शिव कुमार सेवता , शिक्षिकाओं श्रीमती विभा सिंहमारे व सुश्री पुष्पलता देवांगन की उपस्थिति रही।