राजनांदगांव: पार्षद ने की पानी व्यर्थ न बहाने की अपील, जल है तो कल है,जल ही जीवन है…

राजनांदगांव- नगर निगम राजनांदगांव के पार्षद दल के प्रवक्ता एवं राजीव वार्ड के पार्षद ऋषि शास्त्री ने शहर एवं वार्ड वासियो से पानी व्यर्थ न बहाने की अपील की है।

Advertisements

पार्षद ऋषि शास्त्री ने कहा है कि प्रति वर्ष गर्मी के दिनों में उनके वार्ड में पानी की पूर्ति निगम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर टेंकरो से की जाती थी जिसके बाद भी जल संकट बना हुआ रहता था। निगम से प्रत्येक दिन लगभग 8 टेंकर पानी सप्लाई किया करते थे।

वर्तमान में यह समस्या नही है। अब शहर टेंकर मुक्ति की ओर अग्रसर है और इस वर्ष वार्ड में भी टेंकर सप्लाई से छुटकारा मिल पाया। नलो के जरिये घरो में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा रही है। पानी की आपूर्ति हो और पानी व्यर्थ न बहे इस बात का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

इस विषय पर पार्षद ने आयुक्त नगर निगम से मुनियादी करये जाने का भी आग्रह किया है ताकि गर्मी के दिनों में जल संकट कभी भी न हो और जल है तो कल है,जल ही जीवन है कि थीम लिए आगे बढ़े, हम सब मिल कर जारूकता का परिचय दे सके।