
राजनांदगांव, । एक बाइक में सवार – दो मित्रों में से एक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बाइक में पीछे बैठा हुआ था। चालक को मामूली चोट आयी है। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश कर रही है। मृतक एवं घायल बाइक में सवार थे।

मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हेरकुटुंब निवासी प्रमोद कौरे की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मोहला थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव ने हादसे की पुष्टि की है। हमारे प्रतिनिधि प्रमोद निर्मल ने मौके से हादसे की जानकारी दी है। प्रमोद कौरे अपने हमउम्र साथी अरुण कुमार के साथ बाइक में हर्राटोला से मोहला की ओर जा रहा था।
इसी दौरान ग्राम हेरकुटुंब व हर्राटोला के बीच विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक पिकअप वाहन से उनकी बाइक जा भिड़ी। पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार दोनों युवक अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर गए। बाइक चला रहे अरुण को मामूली चोट आई लेकिन बाइक के पीछे बैठे प्रमोद कौरे के सिर में गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
7 बहरहाल मोहला पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के उपरांत शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं थाने में मर्ग कायम कर पुलिस घटना की विवेचना में जुट गई है। घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप समेत मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। दूसरी ओर युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। घर का चिराग बुझ जाने से मृतक के परिजन शोक में डूबे हुए हैं।









































