राजनांदगांव- पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बिहरीकला का आरोपी भूपेश कुमार पिता दशरथ मेश्राम 32 साल के द्वारा घटना दिनांक वर्ष 2010 से वर्तमान तक पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसाकर साथ शारीरिक संबंध बनाकर यह भरोसा दिलाता रहा कि मै तुम्हे अपनी पत्नि बनाकर रखूगा और इस प्रकार से पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाकर अपने हवस का शिकार बनाकर अपनी इच्छा पूर्ति करता रहा तथा इसी बीच पीड़िता को झासा में रखकर दूसरी महिला से अपनी शादी रचा लिया इस प्रकार से पीड़िता से आरोपी का मिलना तथा उसको अपने शादी के संबंध में किसी प्रकार से भनक भी नहीं लगने दिया तथा पीड़िता के साथ समय-समय पर आरोपी मिलता रहा तथा विश्वास में खकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा जो वर्तमान में आरोपी के ओर से पीड़िता करीब 08 माह का गर्भ धारण है इस अवस्था में पीड़िता के द्वारा आरोपी को उसके विश्वास और किये गये भरोसा वादा के अनुरूप अपनी पत्नि बनाकर साथ रखने के लिये कहने पर आरोपी भूपेश कुमार मेश्राम के द्वारा साथ मे रखने तथा रिश्ता बनाने से इंकार कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर उसे अपने पत्नि के रूप मे स्वीकार नहीं किया, आरोपी के द्वारा इस प्रकार धोखे में रखकर पीड़िता के साथ साजिश पूर्ण संबंध स्थापित कर बलात्कार की घटना करने से पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला संबंधी तथा गंभीर प्रकरण होने से थाना प्रभारी श्री आर्शीवाद रहटगांवकर के द्वारा घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना अम्बागढ़ चौकी में अपराध क्र 196/20 धारा 376,506 भादवि के तहत आरोपी भुपेश मेश्राम के खिलाफ पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डी. श्रवण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश बढ़ई तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री घनश्याम कामड़े के दिशा निर्देश में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आर्शीवाद रहटगांवकर के नेतृत्व में हमराह स्टाफ सहा0उप निरी0 श्याम ठावरे आरक्षक 1352 मुकेश ठाकुर के द्वारा आरोपी को 24 घंटे के अन्दर सूचना के आधार पर ग्राम बिहरीकला में घेराबंदी कर पकडा गया। तथा उसे गिरफ्तार कर दिनांक 20.10.2020 ज्यूडिशियल रिमांड में माननीय न्यायालय पेश कर आरोपी के खिलाफ जेल वारंट जारी होने पर जेल दाखिल किया गया है।
राजनांदगांव: पीडिता के साथ आरोपी ने किया शारीरिक शोषण, पीडिता हुई गर्भवर्ती शादी करने से किया इन्कार तो आरोपी गया जेल सलाखो के पीछे…
Advertisements