रायपुर। पुलिस विभाग में आज एक बड़ा फेरबदल हुआ जिसमें राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला को हटाकर सेनानी 17वीं वाहिनी कबीरधाम भेज दिया गया है, उनकी जगह पर मुंगेली एसपी डी. श्रवण को राजनांदगांव भेजा गया है। सीआईडी में एआईजी का काम सम्हाल रहे अरविंद कुजूर को मुंगेली एसपी बनाया गया है। जगदलपुर के एडिशनल एसपी संजय महादेवा गौरेला-पेड्रा-मरवाही के नये एसपी होंगे। ईओडब्ल्यू के एसपी सदानंद कुमार को सेनानी 16वीं वाहिनी छत्तीसगढ़़ शस्त्र बल नारायणपुर स्थानांतरित किया गया है।
Advertisements