राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा0पु0से0) के निर्देशन और अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा और एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जालबांधा उप निरीक्षक पवन पटवा व चौकी स्टाफ के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग अंतर्गत ग्राम सलोनी हाई स्कूल में निजात अभियान के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगो को नशीला पदार्थ गांजा, सिरिंज, नशीला टेबलेट, सिरप, इंसुलिन, उपयोग न करने के लिए जागरुक किया गया।
व कोई भी नशीला पदार्थ बिक्री करने वाले व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो पुलिस को सहयोग करने निवेदन करते हुए, लोगो को समझाई दिया और साथ ही साइबर क्राइम,एटीएम फ्रॉड, गुड टच बैड टच की जानकारी देकर विधिक जानकारी ,के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया । निजात अभियान की जानकारी देकर इन से पुलिस का सहयोग करने आग्रह किया गया। उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना किया।