
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह राजनांदगांव के निर्देशन में अभियान निजात के तहत दिनांक 25.02.2022 को मोहगांव पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध निजात रथ के साथ भण्डारपुर पहुंच कर स्कूली बच्चे एवं आमजन को को नारकोटिक्स/ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया। थाना चिल्हाटी में निजात अभियान के तहत ग्राम विचारपुर, ठाकुरबांधा, टाटेकसा, जरहाटोला, शान्ति नगर में बैनर पोस्टर लगाकर नसिली दवाई सेवन ना करने के लिए उपस्थित लोगो को किया गया जागरूक।
सुरगी पुलिस द्वारा भर्रेगाव स्कूल मे छात्र छात्राओं को अभियान निजात के माध्यम से नशे से होने वाले दुष्परिणाम बारे मे जानकारी दिया गया और इस अभियान मे सहयोग करने का आग्रह कर ओलेक्स, फेसबुक, बैंक ओटीपी के माध्यम से हो रहे ठगी के सबंध में जानकारी दिया गया। पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरी के हायर सेकेंडरी स्कूल में निजात कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशे के अवैध व्यापार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचित करने समझाइश दिया गया।
थाना लालबाग पुलिस द्वारा ग्राम कोलिहापूरी चिचोला में सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात के अंतर्गत ग्रामीण लोगो को नशा उन्मूलन के तहत गांजा ड्रग्स सिलोशन एवं सीरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया।