राजनांदगांव: पेड़ काटने के विवाद में भाई पर कुल्हाड़ी से हमला

demo photo
Demo photo

राजनांदगांव। पेड़ काटने काे लेकर गहराए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बड़े भाई को सिर में चोट पहुंची है। लेकिन वह अभी खतरे से बाहर है। खेत की मेड़ पर लगे पेड़ को काटने के विवाद में समीपस्थ ग्राम करेठी खुज्जी में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर हमला किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम करेठी निवासी गोपेश्वर साहू आ. नारायण साहू उम्र 44 वर्ष सुबह 7 बजे स्नान करने अपने घर से बाहर निकला था। उसी समय उसके छोटे भाई माखन राम साहू ने खेत की लकड़ी को मेरे से बिना पूछे कैसे कटवा दिए कहा और अश्लील गाली गलौच करने लगा। इसके बाद विवाद बढने पर हाथ में रखे टंगिया से उस पर वार किया, जिससे गोपेश्वर को सिर में चोट आई है। जिसके बाद उसे घायला अवस्था में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर वह खतरे से बाहर है।

Advertisements

0 जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में बड़े भाई गोपेश्वर साहू की शिकायत पर छोटे भाई माखनराम के विरुध  भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323 तथा 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।