राजनांदगांव : पोहा मिल में कार्यरत एक महिला की पट्टे में फंसने से हुई मौत , बसंतपुर थाना क्षेत्र का मामला…

राजनांदगांव शहर के बसंतपुर स्थित एक पोहा मिल में बुधवार को एक दिहाड़ी महिला मजदूर की मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। चलती मशीन के चपेट में आने से महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद मजदूरों में पोहा मिल संचालक के खिलाफ आक्रोश है। वहीं परिजनों ने संचालक को पूरे मामले के लिए दोषी ठहराया है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार पोहा मिल में रोज की तरह मोहारा बस्ती की रहने वाली अनुपा यादव मशीन के समीप काम कर रही थी। सुबह लगभग 11:00 बजे महिला जिस मशीन में काम कर रही थी उसमें लगा पट्टा उतर गया। पट्टे को चढ़ाने के दौरान बगल में चल रही दूसरी मशीन से महिला के साड़ी का पल्लू फस गया। हादसे के वक्त प्रत्यक्षदर्शी रहे अन्य मजदूरों का कहना है कि चलती मशीन में ही पट्टा लगाया जाता है।

पट्टा लगाने जाते वक्त दूसरी मशीन से साड़ी का एक हिस्सा फस गया और वह सीधे मशीन में जा टकराई। तेज रफ्तार में चल रही मशीन ने महिला के शरीर के दो टुकड़े कर दिए। बताया जाता है कि लगभग 15 साल पहले 2007 को भी उक्त पोहा मिल के एक मजदूर की हादसे में जान चली गई थी। मृतिका के तीन बच्चे हैं घटना के बाद बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच के बीच मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।