राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत द्वितीय सोपान का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न…

  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने की जरूरत – जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार
  • ग्राम विकास योजना अच्छी तरह से बनाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 22 जून 2023। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में द्वितीय सोपान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने कहा कि अन्य विभागों से कंवर्जेंस कर ग्राम विकास योजना (वीडीपी) निर्माण करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस योजना में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत का पूरा सहयोग रहेगा। ग्राम पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। ग्राम विकास योजना को अच्छे से बनाकर गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है।


बैठक में सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना श्री श्रीकांत दुबे, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव श्री विजय साहू ने उपस्थित सरपंच, सचिव एवं कंवर्जेंस समिति के सदस्यों तथा जनपद के शाखा प्रभारी व डाटा एन्ट्री आपरेटरों को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि कार्यालय हमेशा योजना के कार्यों में सतत सहयोग करेगा तथा आवश्यकता होने पर कार्यालय के कर्मचारी सहयोग हेतु आपके गांव भी जायेंगे।

श्री दुबे द्वारा विभागों से कंवर्जेंस कर वीडीपी निर्माण करने के संबंध में कहा गया है। उन्होंने कहा गांव में सभी प्रकार से परिर्वतन लाने पर ही आदर्श ग्राम बनेगा।


इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड प्रबंधक जनपद पंचायत राजनांदगांव मास्टर ट्रेनर श्री सुशील श्रीवास्तव द्वारा संचालित करते हुए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक संचालक सुश्री दीक्षा गुप्ता ने उपस्थित सरपंच, सचिव एवं कंवर्जेंस समिति के सदस्यों तथा जनपद के शाखा प्रभारी व डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत सर्वें का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें। जिससे सही तरीके से एक अच्छी ग्राम विकास योजना तैयार हो सकेगी।